उत्तरकाशीः लद्दाख में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच खबर है कि उत्तरकाशी से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी हलचल तेज हो गई है. पिछले कुछ समय से भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में सेना की गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है. सेना और आईटीबीपी के जवानों ने सीमा से सटे क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है. सेना की बढ़ी गतिविधियों और हलचल के बीच सीमावर्ती गांव के लोगों को भी अब युद्ध का कयास लगाने लगे हैं. वहीं, नेलांग घाटी में आईटीबीपी के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अग्रिम चौकियों पर तैनात हैं.
विगत एक सप्ताह से जहां नेलांग और हर्षिल घाटी में सेना की गतिविधियों में तेजी आई है. वहीं, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान विगत दो सप्ताह से लगातार उत्तरकाशी से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेकी कर रहे हैं ताकि चीन की हर हरकत पर नजर रखी जा सके. सेना के वाहनों की आमद सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है.