अभी हजारों प्रवासी खड़े हैं उत्तराखंड लौटने की कतार में

उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर 

अन्य राज्यों से उत्तराखंड प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी,

उत्तराखंड आने के लिए अबतक 2 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया है ऑनलाइन पंजीकरण,

बाहरी राज्यों से अब तक 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग आ चुके है उत्तराखंड,

दिल्ली से अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग आ चुके है उत्तराखंड,

हरियाणा से 22 हजार से ज्यादा लोग आए है उत्तराखंड,

राजस्थान से 8 हजार,गुजरात से 7 हजार,महाराष्ट्र से भी 7 हजार प्रवासी लौट चुके है उत्तराखंड,

उत्तराखंड से अन्य राज्यों में भी गए है हजारों लोग,

उत्तराखंड से अन्य राज्यों में जाने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया है ऑनलाइन पंजीकरण,

उत्तराखंड से अन्य राज्यों में अब तक जा चुके है  37 हजार से ज्यादा लोग,

गुजरात,तेलंगाना,पुणे सूरत, दिल्ली,चेन्नई सहित अन्य राज्यों से प्रवासियों की उत्तराखंड वापसी की प्रक्रिया गतिमान,

आज महाराष्ट्र से प्रवासियों को लेकर उत्तराखंड आएगी एक ट्रेन,

जयपुर से काठगोदाम,दिल्ली से हरिद्वार और काठगोदाम के लिए प्रस्तावित है ट्रेनें,

अपने निजी वाहनों से उत्तराखंड आने के लिए भी दिए जा रहे है ई-पास,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *