अमरोहा : उत्तर प्रदेश की मेरठ एसटीएफ ने अमरोहा जिले में छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपये की फर्जी किताबें बरामद की हैं. थाना गजरौला इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में ये किताबें छापी जा रही थीं. मेरठ में छापेमारी के बाद पकड़े गए किताब माफियाओं ने पूछताछ में इसका खुलासा किया था. बताया जा रहा है कि एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री में काम करने वाले मौके से फरार हो गए. करोड़ों रुपये की किताबों के साथ किताबें बनाने वाली मशीन भी बरामद हुई है.
एनसीईआरटी की 35 करोड़ रुपये की नकली किताबें बरामद
आपको बता दें कि इसके पहले मेरठ के परतापुर थाना अंतर्गत स्थित एक प्रकाशक के गोदाम पर छापा मारकर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एनसीईआरटी की 35 करोड़ रुपये की नकली किताबें बरामद की थीं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने किताबों की प्रिंटिंग करने वाली छह प्रिंटिंग मशीनों को भी कब्जे में ले लिया है.