अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना के लॉकडाउन दौर में कई समारोह टल गए, रिश्ते भी टल गए। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने परंपराओं को ही नया रूप दे दिया और इन पलों को भी जिंदगी का यादगार लम्हा बना डाला। अल्मोड़ा के सल्ट में एक शादी लॉकडाउन के दौरान हुई तो इसके चर्चे पूरे जिले में होने लगे हैं।
इस शादी में कुछ भी अलग नहीं था। अलग था तो बस बारातियों की भीड़ न थी। गिनती के बाराती दुल्हन लेने पहुंचे। सभी का बाकायदा पास बनाया गया था। तल्ला सल्ट के बौड तल्ला गांव में ये शादी हुई। यहां लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए नव दंपती सात फेरों के बंधन में बंधे।
बौड़ तल्ला गांव के जोधा सिंह के बेटे कैलाश की शादी 16 मई को हुई। इस शादी में बारातियों की संख्या महज 15 थी। बरातियों का पास बनाकर बारात खोल्यो गांव पहुंची। दुल्हन का नाम पुष्पा है। पुष्पा और कैलाश का कहना है कि उन दोनों की शादी ऐसे वक्त में और ऐसे हालात में हुई है कि इसे सब याद रखेंगे। दोनों का कहना था कि हम लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए शादी की है। यह भी जीवन में एक पहचान बनी रहेगी।