रुद्रप्रयाग (नेटवर्क 10 संवाददाता)। केदारनाथ विधायक मनोज रावत और पवन हंस हवाई कंपनी के मैनेजर के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। जानकारी के अनुसार केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय विधायक को भी वार्ता में बुलाने को कहा। इस पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने फोन कर विधायक मनोज रावत को केदारनाथ आने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर विधायक फाटा स्थित पवन हंस के हेलीपैड पर पहुंचे। यहां लगभग दो घंटे इंतजार के बाद भी जब विधायक को केदारनाथ नहीं भेजा गया तो उन्होंने पवन हंस के कार्यालय में जाकर इस संबंध में पूछा। इस बीच विधायक मनोज रावत और पवन हंस के मैनेजर विनोद तिवाड़ी के बीच विवाद हो गया।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अभद्रता व हाथापाई का आरोप लगाया है। इसके बाद केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाली सभी कंपनियों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी। इससे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे कई अधिकारी काफी देर तक फाटा, नारायणकोटी, सेरसी, गुप्तकाशी हेलीपैड पर ही फंसे रहे। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद पुन: हेली सेवा शुरू हो सकी। हालांकि, पवन हंस और विधायक की ओर से पुलिस चौकी फाटा में तहरीर दे दी गई है।