कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, RBM स्टॉक समेत 10 डंपर सीज

कोटद्वार: नगर में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम ने बीईएल रोड पर एक अवैध आरबीएम स्टॉक व आरबीएम का अवैध परिवहन करते हुए 10 डंपर को सीज किया है. वहीं, एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जबकि, सरकार में ऊंची पहुंच रखने वाले खनन माफिया अब एसडीएम के तबादले की कोशिश में जुटे हैं.

बता दें कि पौड़ी जिले के कोटद्वार तहसील क्षेत्र में बहने वाली नदियों में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार जोर शोर से चल रहा है. प्रशासन की ओर से एक दर्जन से भी अधिक आरबीएम के भंडारण को परमिशन दी गयी है, इसी का फायदा उठाते हुए खनन कारी नदियों में अवैध खनन कर रहे हैं.

ऐसे में कोटद्वार एसडीएम योगेश मेहरा ने देर रात को एक आरबीएम के स्टॉक और अवैध आरबीएम के परिवहन में 10 डंपर को किया सीज किया है. एसडीएम का कहना है कि सीज किये गये वाहनों के खिलाफ अवैध खनन के साथ परिवहन एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बीईएल रोड पर एक आरबीएम के स्टॉक को सीज किया गया. यह स्टॉक पूर्व में भी अवैध आरबीएम के कारोबार में सीज किया गया था.

बता दें कि कोटद्वार नगर नगर में आरबीएम के स्टॉक की आड़ में दिन-रात अवैध खनन का कार्य जारी है. खनन कार्यों ने नदियों में एक से दो मीटर तक गहरे गड्ढे बना दिए हैं. बीईएल रोड, नंदपुर मोटाढांग, शिवराजपुर, कंचनपुर, लक्ष्मणपुर, झंडीचौड़ पश्चिमी सिगड्डी क्षेत्र में जमकर अवैध खनन का खेल चल रहा है. अवैध खनन के चलते कोटद्वार नगर की सड़कों में भारी-भरकम गड्ढे हो गए हैं. कहीं तो सड़कें पूरी तरह धंस चुकी है. वहीं, इन गड्ढों और धंसी हुई सड़क में रोजाना दर्जनों दोपहिया वाहन चालक घायल भी होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *