विधायक महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री से की पत्रकारों को आर्थिक मदद देने की मांग

चमोली (जितेंद्र पंवार)। बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को पत्र लिखा है। भट्ट ने मुख्यमंत्री को पत्रकारों की मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस संकट के काल में प्रदेश के पत्रकारों पर भी आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे पत्रकारों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है। भट्ट ने ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया है कि वे पत्रकार कल्याण कोश के माध्यम से पत्रकारों को आर्थिक मदद मुहैया कराएं।

विधायक महेंद्र भट्ट का मुख्यमंत्री के नाम पत्र यहाँ हू ब हू प्रकाशित किया जा रहा है।

सेवामे,
मा0मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तराखंड सरकार
देहरादून।
विषय;-कोरोना के योद्धा पत्रकार
मित्रो के संकट के संदर्भ में।
महोदय,
जैसा कि आपको बिदित है कोरोना की इस महामारी की लड़ाई में पत्रकार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।परन्तु वर्तमान में इनकी निजी जिंदगी में काफी संकट उत्पन्न हो गया हैं।जिन संस्थानों में ये कार्य कर रहे हैं,उनमे से काफी लोगो को नोकरी से हटाने की सूचना है तथा काफी पत्रकारों को मिलने वाला वेतन अथवा पारिश्रमिक इतना कम कर दिया कि जिसमे इनके परिवार का भरण पोषण सम्भव नहीं है।इनमे काफी संख्या में छोटे एवम मंझोले पत्रकार काफी संख्या में है,जो विभन्न जनपदों में कार्यरत हैं।
अतः मेरा आपसे आग्रह है कि जिले में जिलासूचना अधिकारी से पत्रकारों की सूची के आधार पर पत्रकार कल्याण कोष या अन्य मद से इनको आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद।

महेंद्र भट्ट
विधायक बद्रीनाथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *