हरिद्वार: बीते रोज हरिद्वार में जिले के तमाम विधायकों और पंचायत प्रतिनिधियों की हुई बैठक आज सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही. इस बैठक में जिले के मंत्री मदन कौशिक मौजूद नहीं रहे. जिस पर आज मदन कौशिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीते बुधवार को हरिद्वार जिले के सभी विधायकों और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में हरिद्वार से ही आने वाले मंत्री मदन कौशिक और कुंवर प्रणव चैंपियन नदारद दिखे थे. जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में इसकी चर्चा होने लगी थी. कहा जा रहा था कि हरिद्वार के सभी जनप्रतिनिधि इन दोनों नेताओं से खफा चल रहे हैं.
इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब यह सभी विधायक आज मुख्यमंत्री से मिलने सचिवालय पहुंचे. अंदर खाने बात यह भी चल रही है कि हरिद्वार के सभी जनप्रतिनिधि मंत्री मदन कौशिक से बेहद नाराज हैं. इस तरह की बातें हो रही है कि जिले की सभी समस्याएं सरकार तक सही तरीके से नहीं पहुंच रही है. वहीं, इन सभी अटकलों पर सरकार में नंबर दो माने जाने वाले शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से जब सवाल किया गया तो उन्होंने हरिद्वार में हुई इस बैठक को एक लोकतांत्रिक अधिकार बताया. उन्होंने कहा कि अगर हरिद्वार से एक और मंत्री की आवश्यकता हो रही है तो उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.