उत्तराखंड: कोरोना वॉरियर्स का ऐसा सम्मान नहीं देखा होगा, जरा देखें…

विकासनगर (सतपाल धानिया)। अर्पित फॉउन्डेशन ने सेलाकुई में सड़क पर करोना वोरियर्स को अनोखे तरीके से सलाम किया है। फॉउन्डेशन ने कोरोना वोरियर्स के सम्मान में सड़क पर स्लोगन लिखे हैं।

 

सभी पुलिसकर्मियों, डाक्टर्स, मीडियाकर्मी व सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया है। कहा है कि सभी कोरोना योद्धा अपने घर परिवार छोड़कर व अपनी जान जोखिम में डाल कर देश के लोगो को सुरक्षित रखने में लगे हुए हैं और वैश्विक महामारी का मिलकर मुकाबला कर रहे हैं। साथ ही फाऊंडेशन के सदस्यों ने लोगो से अपील भी की है कि सजग रहकर व आपस में 3 गज की दूरी बनाकर एक दूसरे की मदद करे ना की प्रशासन के लिए एक चुनौती बनकर सबकी जान जोखिम में ना डालें।

अर्पित फॉउन्डेशन ने इसी मुहिम के तहत देहरादून के विभिन्न चौराहों व घंटाघर पर भी इसी प्रकार से कोरोना योध्दाओ का आभार व्यक्त किया था। अर्पित फॉउन्डेशन  पुलिस के साथ मिलकर सभी लोगो से सुरक्षा बरतने का निवेदन कर रहा है। इस दौरान मौके पर पहुंचकर एस पी देहात प्रमेन्द्र डोबाल व थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने अर्पित फॉउन्डेशन का प्रोत्साहन किया। उन्होंने अर्पित फॉउन्डेशन की इस मुहिम की सराहना की।

इस काम को लेकर सभी फाउंडेशन की अध्यक्षा हनी पाठक, राहुल भंडारी, अश्वनी शर्मा महेश पाठक के कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। कह सकते हैं कि इस तरह की मुहिम से लोगो में जागरूकता आयेगी और कोरोना संक्रमण क़ो फैलने से रोकने में जो योद्धा लगे हुए हैं उनका मनोबल भी बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *