खटीमा (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदियां उफान पर है. ऐसे में चंपावत के टनकपुर शारदा नदी भी पूरे उफान के साथ बह रही है. नदी में बहकर आ रही लकड़ियों को निकालने के लिए लोग मौत का छलांग लगा रहे हैं. नदी में मौत का छलांग लगाते हुए वीडियो लोगों का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन कार्रवाई की बात कर रहा है.
दरअसल, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते चंपावत जिले के टनकपुर में शारदा नदी अपने पूरे उफान पर बह रही है. वर्तमान में नदी में रोजाना लगभग एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी प्रवाहित हो रहा है. ऐसे में टनकपुर शारदा नदी के किनारे रहने वाले लोग जान जोखिम में डालकर पहाड़ों से शारदा नदी में बहकर आ रही लकड़ियों को नदी से निकालने का काम कर रहे हैं.
बहरहाल, लकड़ी को नदी से निकलने के चक्कर में टनकपुर की शारदा नदी के किनारे रहने वाले कुछ लोग रोज उफनती हुई शारदा नदी में कूदकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए टनकपुर पुलिस प्रशासन अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है.