उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज: जब आवासीय इलाके में घुस आया तेंदुए का बच्चा

ग्वालदम (नेटवर्क 10 संवाददाता)। अभी अभी हमारे चमोली संवाददाता ने खबर दी है कि ग्वालदम में तेंदुए का एक बच्चा आवासीय इलाके में घुस आया। इसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत मच गई। हालांकि तेंदुए का बच्चा देखकर लोग रोमांचित भी बहुत हुए लेकिन डरे हुए इसलिए हैं क्योंकि आसपास ही तेंदुआ और उसका पूरा परिवार होगा।

तेंदुए का बच्चा आवासीय क्षेत्र में दिखने के बाद लोगों ने वन विभाग को फोन पर इसकी सूचना दी। खबर लिखे जाने तक वन विभाग का महकमा इलाके में नहीं पहुंचा था और कुछ देर में आने की संभावना थी।

आपको बता दें कि आजकल लॉकडाउन के चलते लोग जंगलों में ज्यादा नहीं जा रहे हैं। पहाड़ों में पहले ही आबादी कम है और उस आबादी के भी बाहर ज्यादा न निकलने के चलते सन्नाटा ज्यादा पसरा हुआ है। इसलिए भी जंगली जानवरों का विचरण ज्यादा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *