IDPL कॉलोनी ऋषिकेश में गुलदार की आमद से लोगों में दहशत का माहौल

ऋषिकेश (नेटवर्क 10 संवाददाता ): प्रदेश में लगातार मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश के आइडीपीएल में भी गुलदार की धमक से कॉलोनी और उसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. ऐसे में लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए एक खाली पिंजरा लगा दिया है. जिसको लेकर स्थानीय लोग ने रोष है.

आइडीपीएल क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोग वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वहीं, अभी तक वन विभाग गुलदार को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सका है. हालांकि, वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में एक पिंजरा लगा दिया है. मगर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी पिंजरे में कुछ नहीं डाल रह है. जिसके चलते अभी तक गुलदार नहीं पकड़ा गया है. लोगों का कहना है कि गुलदार इस इलाके में कई पालतू मवेशियों और कुत्तों को निवाला भी बना चुका है. अगर जल्द गुलदार को नहीं पकड़ा जाता है, तो क्षेत्र में कोई जनहानि हो सकती है.

वहीं, वन विभाग के अधिकारी इस मामले में गंभीरता दिखाने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए आइडीपीएल क्षेत्र में एक पिंजरा लगाया गया है. साथ ही समय-समय पर टीम द्वारा वहां गश्त भी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *