चमोली: दीपावली के पर्व को देखते हुए भगवान बदरी विशाल के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. प्रतिवर्ष दीपावली के पर्व पर भगवान बदरी विशाल के मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया जाता है. मंदिर परिसर में स्थित माता लक्ष्मी मंदिर में दीपावली के पर्व पर विशेष पूजा की जाती है. बदरीनाथ मंदिर में दीपोत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
बता दें कि इस वर्ष भगवान बदरी विशाल के कपाट 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं. इस वर्ष दीपावली का पर्व कपाट बंद होने की तिथि से पहले आ रहा है. इसको देखते हुए भगवान बदरी विशाल के मंदिर को धनतेरस के मौके पर गेंदे के फूलों से सजाया गया है. बदरीनाथ मंदिर की छटा देखते ही बन रही है.