उत्तराखंड में मिले कोरोना के 103 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2505, पौड़ी में भी लगा शतक

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को दोपहर दो बजे के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 103 नए संक्रमित मामले मिले हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वो सहारनपुर का रहने वाला था और उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मौत के साथ ही अब तक प्रदेश में 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, हालांकि इनकी मौत के पीछे वजह सिर्फ कोरोना की बीमारी नहीं थी।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2505 हो गई है। कोरोना बुलेटिन में जो जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है उसके मुताबिक अब तक प्रदेश में 1541 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 920 है। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव 15 मरीज अन्य राज्यों में जा चुके हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश एम्स में दो लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। इसमें एक व्यक्ति ऋषिकेश में मजदूरी करता है, जबकि दूसरा मरीज सहारनपुर से इलाज के लिए एम्स आया था। दूसरी तरफ ऊधमिसंहनगर में कोरोना के 14 नए मामले मिले हैं। इनमें छह खटीमा, छह किच्छा और दो रुद्रपुर से है। बताया गया है कि सभी 29 मरीज अन्य राज्यों से लौटे हैं।

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग-अलग प्रयोगशालाओं से 1624 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 58 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में 17 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति है, जबकि अन्य लखनऊ, फरीदाबाद, बरेली, दिल्ली और पंजाब से लौटे या पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग हैं। ऊधमसिंहनगर में भी 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में कोरोना के 11 नए मामले आए हैं। इनके अलावा पौड़ी में भी 10 लोग पॉजिटिव मिले हैं। नैनीताल में भी दो और व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में ओएनजीसी अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इधर पौड़ी जिले में संक्रमितों का आंकड़ा सौ के पार पहुंच चुक है। टिहरी और अल्मोड़ा के बाद पौड़ी ऐसा तीसरा पर्वतीय जनपद है जहां अब कोरोना पैर पसार रहा है। सोमवार को पौड़ी में 10 नए मरीज आने के साथ ही यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 109 पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *