उत्तराखंड का लाल अनिल सिंह चौहान आतंकी मुठभेड़ में शहीद, मई में होने वाली थी शादी

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के राइफल मैन अनिल सिंह चौहान (ANIL SINGH CHAUHAN) राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद हो गए हैं गुरुवार को सेना की ओर से शहीद के परिजनों को शहादत की सूचना दी गई अनिल चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के जवान थे। बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल के प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम लंगूरी निवासी अनिल चौहान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए बलिदान हो गए।जवान बेटे की मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है।

गुरूवार तड़के कश्मीर में राजौरी के मंडर सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अनिल को गोली लग गई। जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है की अनिल क असैन्य परिवार से है। उनके पिता भी फौज से सेवानिवृत्त हैं और बड़ा भाई सुनील चौहान भी सेना में तैनात है। परिवार में उनके माता-पिता, बड़ा भाई व भाभी हैं। बता दे कि अनिल ने राइंका कीर्तिखाल से इंटरमीडिएट किया। बीस वर्ष की आयु में वह सेना में भर्ती हो गए थे।

आपको बता दें कि अनील बीते वर्ष ही राष्ट्रीय राइफल्स में तीन वर्ष की सेवाएं देने के बाद आठवीं गढ़वाल राइफल्स में वापस आए थे। अब 28 साल की छोटी सी उम्र में वह देश पर जान न्यौछावर कर गए। उनके घर में उनके माता पिता अब उनकी शादी के संजो रहे थे। लेकिन शादी का सहरा सजने से पहले ही वह मातृभूमि पर कुर्बान हो गए। जवान की शहादत की खबर में प्रदेश शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *