अब जिओ प्लेटफॉर्म में 11, 367 करोड़ इन्वेस्ट करेगी केकेआर

-जियो प्लेटफॉर्म्स में KKR करेगी 11,367 करोड़ का इंवेस्टमेंट
-जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेशकों की लगी लाइन
-एक महीने में पांचवा बड़ा इंवेस्टमेंट मिला
-फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और अब KKR
-कुल 78,562 करोड़ रु का इंवेस्टमेंट हुआ

मुम्बई (नेटवर्क 10 संवाददाता)। जियो प्लेटफॉर्म्स के दरवाजे पर दुनिया की बेहतरीन कंपनियां पैसा लेकर खड़ी हैं। अब तक मात्र 17.12% इक्विटी के लिए 78562.13 करोड़ रु निवेश कर चुकी है कंपनियां।

लॉकडाउन के बीच यह भारत की ग्रोथ स्टोरी को अमेरीकी कंपनियों का सलाम है। 1 महीना 5 बड़े इंवेस्टमेंट।2.32% इक्विटी के लिए 11367 करोड़ इंवेस्ट करेगी KKR।

KKR के सह संस्थापक हेनरी क्राविस के मुताबिक जियो प्लेटफॉर्म्स सही मायने में स्वदेशी प्लेटफॉर्म है और इसमें डिजिटल क्रांति लाने की बेजोड़ क्षमता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *