खटीमा पुलिस ने जालसाजी करने वाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खटीमा पुलिस ने क्षेत्र में पुरानी करेंसी को बदलने के नाम पर जालसाजी करने वाले पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जालसाजों से पुलिस ने 22 हजार रुपए के पुराने बंद हो चुके नोट बरामद किये हैं. पकड़े गए पांचों जालसाजों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

पुलिस ने इन जालसाजों के खिलाफ 420, 467, और 468 सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो कारों में कुछ लोग घूम रहे हैं, जो पुरानी बंद हो चुकी भारतीय मुद्रा को नई मुद्रा से बदल रहे हैं. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यूपी, हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले युवकों को जालसाजी के आरोप में पकड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *