देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर फिलहाल अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री में जिन श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं उन्हें अपने सुरक्षित गंतव्य को जाने को कह दिया गया है। वहीं, बदरीनाथ की यात्रा जारी है। सीएम धामी ने भी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें पूरे उत्तराखंंड में रविवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि रविवार और सोमवार को भारी से भारी बारिश हो सकती है। यहां तक अलर्ट जारी किया गया है कि 2013 जैसे आपदा के हालात भी बन सकते हैं। इसी के चलते केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। धाम में पहुंचे यात्रियों को दर्शन के बाद वापस भेजा जा रहा है। यात्रा के मुख्य पड़ावों पर पुलिस और एसडीआरएफ को मदद के लिए तैनात किया गया है।