काशीपुर: पुलिस ने एक टप्पेबाज को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

काशीपुर: मंगलवार को पुलिस ने बीते दिनों टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि, घटना में शामिल दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.

बता दें कि काशीपुर में बीती 30 जुलाई को टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े चीमा चौराहे पर सहकारी समिति कर्मी की जेब से नाटकीय तरीके से एक लाख रुपये उड़ा लिए थे. दरअसल, कुंडेश्वरी किसान सेवा सहकारी समिति के क्लर्क सर्वेश कुमार कटोराताल पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर स्थित को-आपरेटिव बैंक की शाखा से 2 लाख रुपये निकाले, जिसमें एक लाख रुपये की गड्डी उनकी ऊपर की जेब में रखी हुई थी. वे जैसे ही चीमा चौराहे पर पहुंचे एक साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिस वजह से वह नीचे झुके इसी बीच दो अन्य लोगों ने उनकी जेब से एक लाख रुपये निकालकर फरार हो गए.

जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी थी, हालांकि सारी घटना चीमा चौराहे पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर आज ढेला पुल के समीप घटना में शामिल नदीम अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी मोहल्ला मंझरा को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को युवक की निशानदेही पर 25 हजार रुपए बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसके साथ घटना में शामिल नईम और मोहम्मद आमिल शामिल थे, जोकि उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के निवासी हैं. एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *