कण्वाश्रम को मिलेगी नई पहचान, बन रहा जू और वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर

कोटद्वार: राजा भरत की जन्म स्थली कण्वाश्रम में 10 करोड़ की लागत से वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर और जू बनने जा रहा है, जिसका काम शुरू हो गया है. इसके निर्माण के लिए शासन से 2 करोड़ रुपए की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है. रेस्क्यू सेंटर बनने के बाद आसपास के वन प्रभावों से घायल जानवरों का उपचार यहां पर किया जाएगा. साथ ही जू बनने से देश व विदेश के पर्यटक यहां पर पहुंचेंगे और कण्वाश्रम को एक नई पहचान मिलेगी.

बता दें, कण्वाश्रम में वनमंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों से 10 करोड़ रुपये की लागत से जू और वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है. रेस्क्यू सेंटर और जू के निर्माण का कार्य भी तेज गति से शुरू हो गया है. उम्मीद है कि साल 2022 तक रेस्क्यू सेंटर और जू बन कर तैयार हो जाएगा. रेस्क्यू सेंटर बनने के बाद आसपास के वन प्रभागों में घायल जंगली जानवरों के उपचार यहां पर आसानी से हो पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *