के एस पंवार ने तो त्रिवेंद्र कार्यकाल में किये वारे न्यारे!

1- चैनल को पहला विज्ञापन 16 नवंबर 2019 को जारी किया गया | जिसकी लागत 72 हजार रुपए थी।

2- 2 लाख 30 हजार 4 सौ रुपए की लागत का अगला विज्ञापन 24 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक के लिए जारी किया गया।

3- पुनः 30 दिसंबर 2019 से  11 जनवरी 2020 तक के लिए 2 लाख 59 हजार 2 सौ रुपए का दिया गया।

4- 9 जनवरी 2020 से 11 जनवरी तक के लिए पुनः 72 हजार रुपए का विज्ञापन जारी किया गया।

5- 14 जनवरी 2020 से 23 जनवरी तक के लिए 2 लाख 58 हजार रुपए का विज्ञापन दिया गया।

6- गणतंत्र दिवस 2020 में अपनी उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए 25 और 26 जनवरी को 14 लाख 4 हजार रुपए का अगला विज्ञापन बांटा गया।

7- 26 जनवरी 2020 को ही पुनः 7 लाख 56 हजार रुपए का विज्ञापन 9 फरवरी 2020 तक के लिए दिया गया।

8- 9 मार्च 2020 से 13 मार्च तक के लिए 2 लाख 10 हजार रुपए का विज्ञापन पुनः दिया गया।

9- 17 मार्च से 23 मार्च 2020 को 2 लाख 72 हजार रुपए का विज्ञापन द्वारा दिया गया।

10- 2 दिन बाद ही 19 मार्च को 3 लाख 67 हजार रुपए का विज्ञापन दिया गया।

11- 26 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए दोबारा से 4 लाख 21 हजार रुपये का विज्ञापन जारी किया गया।

12- इतना ही नहीं बल्कि कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री जी की दरियादिली इस चैनल पर बनी रही। 25 अप्रैल से 1 मई तक के लिए 4 लाख रुपए का विज्ञापन जारी किया गया।

13- 23 अक्टूबर से 11 नवंबर तक के लिए 6 लाख 79 की लागत का नया विज्ञापन जारी किया गया।

14- गत वर्ष राज्य स्थापना दिवस के लिए 7 और 8 नवंबर को 5 लाख 60 हजार रुपए का विज्ञापन दिया गया।

15- नवंबर माह में ही 14 तारीख से 30 नवंबर तक के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए का विज्ञापन फिर से इस चैनल को बांटा गया।

इस चैनल को 1200 रुपये पर 10 सेकंड के हिसाब से विज्ञापन मिले हैं।

हालांकि ये विज्ञापन चौंकाने वाले नहीं हैं। इस तरह के विज्ञापन बाकी तमाम चैनलों को भी मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *