– जियो ने मार्च 2020 में 2 लाख 75 हजार नए ग्राहक बनाए
देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। ट्राई की मार्च 2020 की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल) में जियो ने मार्च माह में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं I जहाँ जियो ने विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स के चलते करीब 2 लाख 75 हजार उपभोक्ता मार्च में जोड़े, वहीँ दूसरी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी इस अवधि में 1 लाख 6 हजार ग्राहक जोड़े हैं।
इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वोडाफोन-आईडिया और बीएसएनएल ने इसी अवधि में ग्राहक खोये हैं। वोडाफोन-आईडिया ने 7 लाख 18 हजार और बीएसएनएल ने 25 हजार से ज्यादा उपभोक्ता खोये.
टेलीकॉम सेक्टर में सरकारी तौर पर पूरे उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों को एक ही सर्किल में शामिल किया गया है। जिसे उत्तर प्रदेश पश्चिम सर्किल कहा जाता है।
उत्तर प्रदेश पश्चिम में जियो की तीव्र वृद्धि में योगदान देने वाला एक प्रमुख कारक इसका मजबूत और सबसे बड़ा 4 जी नेटवर्क है, जो जियो को सभी नए स्मार्टफोन खरीदारों के लिए सबसे पसंदीदा 4जी ऑपरेटर बनाता है।
जियोफोन (इंडिया का स्मार्टफोन) ने उत्तर प्रदेश पश्चिम के ग्रामीण क्षेत्र में जियो के विकास में बहुत योगदान दिया है। जियोफोन उत्तर प्रदेश पश्चिम में फीचर फोन बाजार में निर्विवाद नेता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों की पहली पसंद बन गया है जो जियो की 4जी सेवाओं का उपयोग करने की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन वे महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार जियो लगातार सबसे अधिक डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी टेलिकॉम ऑपरेटर है।