जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आखिरकार पीएम पद से दिया इस्तीफा

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने आखिरकार पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. लंबे वक्त से तबीयत ठीक नहीं होने के चलते अब शिंजो आबे ने पीएम पद छोड़ने (Shinzo Abe will resign) का फैसला कर लिया. 65 साल के शिजों आबे को हाल ही में दो बार हॉस्पिटल जाना पड़ा था, जिसकी वजह से उनकी सेहत को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे. बताया जा रहा है कि शिंजो आबे को बड़ी आंत में सूजन की दिक्कत है, जिससे वह किशोरावस्था से जूझ रहे हैं.

खबरों के मुताबिक, पिछली बार जब शिंजो आबे हॉस्पिटल गए थे तब वह करीब 7 घंटे तक वहां रहे थे. जापान पीएम बहुत जल्‍द ही पद छोड़ने का औपचारिक रूप से ऐलान कर सकते हैं. पिछले सोमवार ही शिंजो आबे जापान में सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहनेवाले शख्स बन गए थे. उनके कार्यकाल को 8 साल पूरे हो गए हैं. उनका यह कार्यकाल सितंबर 2021 तक का है.

इन दिनों शिंजो आबे और उनकी सरकार की लोकप्रियता जापान में घटी भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त शिंजो आबे पर देश में कोरोना वायरस को ठीक से नहीं संभाल पाने के आरोप लगे, इससे उनकी लोकप्रियता में भी करीब 30 प्रतिशत की कमी आ गई. उनकी पार्टी (लिब्रल डेमोक्रेटिक पार्टी) भी घोटालों के आरोपों से दो-चार हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *