आतंकी हमलों को रोकने के लिए राजमार्गों पर सख्त होगी निगरानी

कश्मीर घाटी (Kashmir Vally) स्थित श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही में हुए आतंकी हमलों (Terrorist Attack) को देखते हुए अब घाटी में सभी राजमार्गों को आधुनिक तौर पर और अधिक सुरक्षित किये जाने के प्रयास तेज कर दिये गए हैं. अधिकारियों के अनुसार इन हाइवेज पर आतंकी हमलों को रोकना मुश्किल हैं और आतंकी जब भी इन राजमार्गों पर तैनात सुरक्षाबलों पर हमला करते हैं तो आमतौर पर जवाबी कार्रवाई में मारे जाते हैं. पर इन राज्यमार्गों पे आम लोगों के कारण वह बच के निकलते हैं.

जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार इन राजमार्गों पर आतंकी हमलों को रोकने के लिए ही सुरक्षाबलों की तैनाती ज्यादा होती है और आतंकवाद के चलते ऐसे हमलों को नकारा नहीं जा सकता. जहां वह हमला करते हैं, वहां जवाबी कार्रवाई में वह मारे जाते हैं और यह कार्रवाई दो तरफा चलती रहती है. जम्मू कश्मीर DGP ने आगे कहा कि राजमार्गों पर कुछ जगहों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाती है और आने वाले समय में आधुनिक तौर पर इन राजमार्गों को सुरक्षित करने के प्रयास तेज किये जा रहे हैं.

CRPF पर सोमवार को हुआ हमला

गौरतलब हैं कि बीती सोमवार को आतंकियों ने पाम्पोर इलाके में स्थित कैंडिजाल इलाके में स्थित राजमार्ग पर तैनात CRPF की 110 बटालियन पर हमला किया था, जिसमें CRPF के दो कर्मी शहीद हो गए. इसी राजमार्ग पर आतंकियों द्वारा किया गया यह दूसरा हमला था. आईजी विजय कुमार ने इस घटना के बारे में बात करते हुए साफ कहा था कि राजमार्ग आतंकियों के द्वारा हमला किया जाने के लिए एक आसान जगह साबित हुई हैं और वह इस राजमार्ग पर हर एक स्थानीय वाहन को रोक कर चक नहीं कर सकते. अगर ऐसा करेंगे तो लोगों को सफर करने में काफी दुश्वारियां होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *