आधार कार्ड धारकों को हर 10 साल में आधार अपडेट कराना अनिवार्य

आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने अहम जानकारी दी है. UIDAI का कहना है कि हर व्यक्ति को 10 साल के बाद आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य होगा. इस अपडेट के लिए आधार कार्ड धारकों को आइडेंटिटि प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना अनिवार्य होगा. UIDAI ने इसे लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है.
इन आसान स्टेप्स से करें डॉक्यूमेंट अपडेट
स्टेप 1: आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल https://uidai.gov.in पर जाएं और ‘proceed to update address’ विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 2: आधार नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: वैध पता प्रमाण के मामले में, ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: 12 अंकों में आधार नंबर दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5: OTP दर्ज करें और आधार खाते में प्रवेश करें.
स्टेप 6: ‘update address via address proof’ विकल्प का चुनने के बाद नया पता दर्ज करें. आप ‘Update Address via Secret Code’ विकल्प का उपयोग भी कर सकते हैं.
स्टेप 7: ‘Proof of Address’ में अपडेटेड एड्रेस प्रुफ के डीटेल्स डालने होंगे.
स्टेप 8: अब, एड्रेस प्रूफ के रूप में जमा किए जाने वाले डाक्यूमेंट्स का चयन करें.
स्टेप 9: एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 10: आधार अपडेट अनुरोध स्वीकार किया जाएगा और एक 14-अंकों का अपडेट अनुरोध संख्या (यूआरएन) उत्पन्न होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *