उत्तराखंड: भागीरथी फाउंडेशन के इन युवा सिपाहियों को सलाम तो बनता है…

भीमताल: भीमताल का भागीरथी फाउंडेशन जनसेवा में निरंतर लगा हुआ है। यह वही फाउंडेशन है जो आसपास के युवाओं ने मिलकर जनसेवा के मकसद से बनाया है। कोरोना महामारी से लड़ाई के बीच भागीरथी फाउंडेशन लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। यही नहीं, इसके जनसवेक कोरोना वॉरियर्स को भी मदद मुहैया करा रहे हैं। कोरोना महामारी के इस महायुद्ध के बीच भागीरथी फाउंडेशन अब तक 5000 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को खाना और राशन मुहैया करा चुका है। भागीरथी फाउंडेशन के जनसेवकों ने अब एक नई शपथ ली है।

भारीरथी फाउंडेशन के जनसेवकों का मानना है कि धरती पर जीवन प्रकृति की अनंत कृपा से ही चल रहा है। मानव इस प्रकृति से जीवनभर कुछ न कुछ लेता ही रहता है। ऐसे में मानव का भी धर्म है कि वो आखिर प्रकृति के इस कर्र्ज को कैसे चुकाए।

इसी महान भावना को ध्यान में रखते हुए भागीरथी फाउंडेशन ने संकल्प लिया है कि जन्मदिन, नामकरण संस्कार, पाणिग्रहण संस्कार, विवाह और वर्षगांठ पर उपहार स्वरूप एक पौधा भेंट किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर कोई अपना संसार छोड़कर भी चला जाता है तो उसकी याद में एक पौधा लगाने का लोगों से आग्रह किया जाएगा।

भारीरथी फाउंडेशन के जनसेवक मनोज भट्ट ने बताया कि हमारा बस यही निवेदन रहेगा कि यह पौधा आपके लालन पालन में वृक्ष बनकर हम सब को और आने वाली पीढ़यों को स्वच्छ हवा देता रहेगा। इतना ही नहीं, भागीरथी फाउंडेशन भीमताल आप सबके साथ भागीदार बन इस महान संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। ऐसा करके हम सब मिलकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक अच्छा वातावरण दे पाएंगे।

-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने भागीरथी फाउंडेशन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अगर ऐसे संकल्प अन्य समाजसेवी संगठन भी लें तो निश्चित तौर पर वे समाज को आरोग्य जीवन प्रदान करने में सफल होंगे। भागीरथी फाउंडेशन युवाओं का संगठन है और जब युवा इस तरह के संकल्प लेते हैं तो भविष्य की उज्ज्वलता सामने दिखती है। मैं भागीरथी फाउंडेशन के तमाम जनसेवकों को साधुवाद देता हूं। -रमेश भट्ट, मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *