इरफान ने लिखा था… आगे बढ़ते हुए मैं अपने पदचिन्ह पीछे छोड़ रहा हूं

मुंबई (नेटवर्क 10 संवाददाता)। फिल्म अभिनेता इरफान खान की कई ख्वाहिशें उनके दिल में ही रह गईं। मात्र 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले इस फनकार ने दुनिया को अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था।

लंदन से इलाज कराकर जब वे हाल ही के महीनों में भारत लौटे थे तब इरफान ने अपने सोशल एकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ‘शायद सफलता की लगातार कोशिशों में हम ये भूल जाते हैं कि किसी से प्यार पाना कितना महत्वपूर्ण होता है। जैसे-जैसे मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अपने पदचिन्ह पीछे छोड़ रहा हूं, मैं एक क्षण का इंतजार कर आपसे मिले समर्थन, भरपूर प्यार और साथ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इसने मुझे ठीक होने की प्रक्रिया में काफी साथ दिया। इसीलिए मैं वापस आ गया हूं, आपको तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 में जयपुर के एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। उनके पिता टायर का व्यापार करते थे। बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर एक्टर इरफ़ान खान ने हॉलीवुड में भी अपना धौंस जमाई। इस एक्टर ने अपने सफर में कई चुनौतियों का सामना किया है  लंबे वक़्त से अपनी सेहत से जूझ रहे इस अभिनेता ने अपनी हिम्मत को कभी पस्त नहीं होने दिया।

दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की थी।

कई सर्वोच्च सम्मानों से नवाजे गए थे इरफान

भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक, इरफान खान को 2011 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। जीवनी नाटक पान सिंह तोमर में उनकी भूमिका ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। इसके अलावा, उन्होंने मकबूल, लाइफ इन ए मेट्रो, द लंचबॉक्स और अन्य जैसी फिल्मों के लिए कई पुरस्कार जीते। इरफान ने आजा नचले, हासिल, दिल कबड्डी, किस्सा, लंच बॉक्स, आन, चमकू, डी- डे, सात खून माफ, रोग, सलाम बॉम्बे, रोग कसूर, धुंध और स्लमडॉग मिलियनर  जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वहीं हॉलीवुड की बात करें तो लाइफ ऑफ पाई, ज्योरासिक वर्ल्ड और अमेजिंग स्पाइडर मैन जैसी फिल्मों में भी इरफान ने अपना हुनर दिखाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *