टिहरी में होगा अंतरराष्ट्रीय अदरक महोत्सव का आयोजन

टिहरी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड के टिहरी जिले में अदरक की काफी अच्छी पैदावार होती है. टिहरी के अदरक को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मुनिकीरेती क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अदरक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दी है.

नरेंद्रनगर विधानसभा में केंद्रीय स्थल पोखरी बाजार में भाजपा मंडल गजा द्वारा सम्मान और अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कृषि मंडी के पहले अध्यक्ष पद पर सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह रावत को मनोनीत किया.

इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि टिहरी के नरेंद्रनगर में नई कृषि मंडी खुल चुकी है. अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इस आधुनिक कृषि मंडी में कोल्ड स्टोर होने से किसानों को अपनी फसलों से अच्छे दाम मिलेंगे और किसानों की आय भी दोगुनी होगी.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उम्मीद जताई है कि कृषि मंडी के प्रथम अध्यक्ष वीर सिंह रावत किसानों की बेहतरी और खुशहाली के लिए बेहतर काम करेंगे. वे किसानों को कृषि मंडी से जोड़ने का काम करेंगे और काश्तकारों को लाभ पहुंचाने के लिए बेहतर कार्यों को अंजाम देने का पूरा प्रयास करेंगे.

इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कोरोना कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया. वहीं उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद के अदरक को विश्वभर में पहचान दिलाने के लिए मुनिकीरेती क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय अदरक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उत्तरकाशी जनपद में 13 करोड़ की लागत से जल्द मंडी खुलेगी. इसके साथ ही आराकोट में 23 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज भी खोला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *