देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सटे राजा जी नेशनल पार्क ( Rajaji National Park) में करीब 45 साल बाद इंडियन वुल्फ (Indian Wolf) यानि भारतीय भेड़िया देखा गया है। इस भेड़िये की तस्वीर नेशनल पार्क में लगे नाइट विजन कैमरे में कैद कैद हुई है। कैमरे में तस्वीर कैद होने के बाद पार्क प्रशासन इसकी तलाश भी कर रहा है। इसके साथ ही दूसरे भेड़ियों की भी तलाश की जा रही है।
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने बताया कि करीब 50 साल पहले सहारनपुर, हरिद्वार और बिजनौर के जंगलों में इंडियन वुल्फ बहुतायत में पाए जाते थे। इसके बाद इनकी संख्या घटने लगी। बीते 45 साल में इन्हें यहां नहीं देखा गया था। हालांकि घने जंगलों में छिपकर रहने वाले यह जीव आसानी से नजर नहीं आते।
राजाजी पार्क में वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनमें तीन नाइट विजन वाले कैमरे भी शामिल हैं। ऐसे में इंडियन वुल्फ की तस्वीर कैमरे में कैद होना जैव विविधता के लिहाज से अच्छा संकेत है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मादा वुल्फ को भी तलाशा जा रहा है।