नई दिल्ली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में आगाह किया है कि गिलगिट बाल्टिस्तान को खाली कर दे। ये भारत का इलाका है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने यहां चुनाव के आदेश दिए हैं।
सोमवार को भारत ने गिलगिट बाल्टिस्तान इलाके में चुनाव कराने के पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बेहद सख्त आपत्ति जताई है और पाकिस्तान सरकार साफ शब्दों में चेतावनी जारी की है और अपनी नाराजगी व्यक्त कर इस इलाके को खाली करने के लिए कहा है। भारत ने पाकिस्तान के सामने दो टूक में स्पष्ट किया है कि गिलगिट-बाल्टिस्तान का क्षेत्र भारत का वैध व अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था का उसको लेकर फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी को बुला कर उनसे भारतीय पक्ष की नाराजगी से अवगत करा दिया गया है। उन्हें साफ तौर पर बताया गया कि जम्मू कश्मीर का पूरा संभाग, गिलगिट बाल्टिस्तान समेत पूरा लद्दाख का क्षेत्र पूरी तरह से भारत के वैध व अपरिवर्तनीय कदम है। पाकिस्तान ने इसे गैर कानूनी व ताकत के जरिए कब्जा किया है जिस पर वहां की न्यायिक व्यवस्था का कोई हक नहीं है।