रुड़की: सड़क बनी तालाब, गड्ढे खोल रहे व्यवस्था की पोल

रुड़की (नेटवर्क 10 संवाददाता ): उत्तराखंड सरकार प्रदेश में विकास के लाख दावे करें, लेकिन कई जगह जमीनी हकीकत ठीक उलट है. वहीं रुड़की के टोडा-कल्याणपुर गांव में लोग कच्चे रास्तों और कीचड़ में चलने को मजबूर हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. आर्मी गेट के सामने सैंकड़ों ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी की.

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए वे कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं. उनको कोरे आश्वासनों के सिवाए आज तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोगों के बीमार हो जाने पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.

roorkee news

रुड़की के टोडा-कल्याणपुर मार्ग में भरा पानी.

गौर हो कि कुछ समय पहले गेट के पास रास्ता खुलवाने को लेकर ग्रामीणों और सेना के बीच पथराव और मारपीट तक हो चुकी है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. लेकिन जिला प्रशासन आज तक इस मसले का कोई हल नहीं निकाल सका है. जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *