कई राज्यों में शीतलहर-जीरो विजिबिलिटी वाला कोहरा करेगा परेशान

पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड को बढ़ा दिया है. पूरा उत्तर भारत (North India) इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. सर्द हवाओं ने पूरे उत्तर भारत को ठंड की चपेट में ले रखा है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं दिल्ली में बुधवार को भी सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई.

दिल्ली में शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में रोज की तरह आज भी आधी रात के बाद घना कोहरा देखा गया. राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी कम रही. लोग ठंड से राहत पाने के लिए आग का सहारा लेते नजर आए.

पालम की विजिबिलिटी सुबह 7 बजे 600 मीटर रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज सुबह 5:30 बजे पालम में तापमान 9.4 डिग्री और सफदरजंग में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 22 जनवरी तक दिल्ली में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. 22 से 25 जनवरी के बीच आंशिक बादल छाएंगे और तापमान बढ़ेगा, लेकिन इससे पहले 19 से 21 जनवरी के बीच हवाओं की तेज रफ्तार की वजह से राजधानी के लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.

IMD के मुताबिक, 21 से 22 जनवरी तक दिल्ली में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. 22 से 25 जनवरी के बीच आंशिक बादल छाएंगे और तापमान बढ़ेगा, लेकिन इससे पहले 20 से 21 जनवरी के बीच हवाओं की तेज रफ्तार की वजह से राजधानी के लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा.

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक 22 जनवरी तक उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी रहेगा. उत्तरी मैदानी इलाकों जैसे-पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में घने कोहरे (Dense Fog) की आशंका जताई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *