तीर्थयात्रियों के लिए जरूरी खबर, केदारनाथ हेली सेवा पर अस्थाई रोक

रुद्रप्रयाग: मंगलवार को केदारघाटी में हेलीकॉप्‍टर क्रेश होने से दो पायलेट सहित 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल ये ही उठ रहा है कि आखिरकार खराब मौसम में हेलीकॉप्टर ने उड़ान क्यों भरी गई।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी, इसकी अध्यक्षता डीएम करेंगे। इसके अलावा खास बात ये भी है कि फिलहाल केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है।

सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हादसे में मुंबई के पायलट अनिल सिंह समेत 6 अन्य लोगों की मौत हो गई। हादसे में गुजरात के 3, कर्नाटक से 3 यात्रियों की मौत हुई है। सी रविशंकर ने बताया कि प्रथम ढृष्टया ये हादसा खराब मौसम की वजह से होना प्रतीत नजर आ रहा है। केदारनाथ में मौसम हमेशा प्रतिकूल बना रहता है ऐसे में पायलट को खुद इस बात का फैसला करना होता है कि उड़ान भरी जाए या नहीं। फिलहाल केदारनाथ में हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरन जांच के आदेश दे दिए हैं और साथ ही अगले आदेशों तक हेली सेवा पर रोक भी लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *