कोटद्वार (नेटवर्क 10 संवददाता)। लॉकडाउन के दौरान भले ही सरकार ने खनन कार्य शुरू करने के आदेश अभी तक नहीं दिए हैं लेकिन खनन माफिया अपनी मनमर्जी और दबंगई से खनन का काम शुरू कर चुके हैं। खबर कोटद्वार से है, जहां के खनन माफिया को सरकार के आदेश की कोई परवाह नहीं है। आरोप लग रहे हैं कि इस खनन माफिया की पहुंच बहुत ऊंची है और वो ऊपर तक पैसे पहुंचाता है इसलिए उसे रोकने वाला कोई नहीं है।
इन तस्वीरों को देखिए। खनन माफिया दिन दहाड़े, भरे पूरे शहर में खनन से लदे डंफरों को दौड़ा रहे हैं। कोटद्वार की पूर्वी खोह नदी में इन दिनों जमकर खनन का काम हो रहा है। यहां बाकायदा खनन माफिया के कारिंदे चौकीदारी भी कर रहे हैं। अफसरों और पुलिसकर्मियों की क्या मजाल जो इस काम को रोक देें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्वी खोह नदी में जो खनन का काम चल रहा है उसकी जानकारी सभी को है। जब आम लोग अपनी आंखों से इसे देख रहे हैं तो अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है, लेकिन कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि खनन माफिया ने नीचे से ऊपर तक पैसे खिला रखे हैं, इसीलिए खनन का काम नहीं रोका जा रहा है।