आईएएस अधिकारी वंशीधर तिवारी (IAS Vanshidhar Tiwari) को उल्लेखनीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए मिला गढ़भूमि सम्मान-2022

देहरादून: सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी की 21 वीं स्थापना दिवस समारोह चंबा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, प्रताप नगर विधायक विक्रम नेगी,पद्मश्री कल्याण सिंह रावत व समाजसेवी व अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पांच प्रतिभाओं को समान्नित किया गया, कला एवं संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में लोकगायिका मीना राणा, उल्लेखनीय प्रशासनिक कार्य क्षेत्र में आईएएस वंशीधर तिवारी महानिदेशक सूचना व शिक्षा, पत्रकारिता में जगमोहन रौतेला, शिक्षा व समाज सेवा में हुकुम सिंह ओनिआल, शिल्पकार सर्वजीत खत्री को गढ़भूमि सम्मान-2022 से समान्नित किया गया।

इस अवसर पर लोकगायक पदम गुसाईं, रवि गुसाईं व साथियों ने गढ़वन्दना खोली का गणेश मोरी का नारायण से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया वह लोग गायक मीना राणा व सौरव मैठाणी ने अपने गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। साथ ही श्रोताओं का सम्मान व स्कूली छात्र छात्राओं ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें मॉडर्न स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान बालिका इंटर कॉलेज चंबा और तीसरा स्थान मॉडर्न स्कूल एकेडमी ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया क्या गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी स्थानीय भाषा का एक मजबूत और प्रभावी मीडिया माध्यम है वै जल्द ही स्टेशन भवन हेतु मुख्यमंत्री से बात करेंगे। भूमि हेतु जल्दी कार्यवाही करेंगे। कार्यक्रम में हेंवल वाणी के अध्यक्ष रघुभाई जड़धारी केंद्र निदेशक राजेन्द्र नेगी, आरती बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, शांति प्रसाद भट्ट, विजय जड़धारी, सोमवारी लाल सकलानी, शक्ति जोशी, यलमा सजवाण, सतवीर पुंडीर, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *