देहरादून: नए वर्ष के जश्न के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख करते हैं, ऐसे में उत्तराखंड में भी नववर्ष 2023 के जश्न में इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, ऐसे में पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हों शासन मुस्तैद है। शासन की ओर से 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक राज्य के सभी होटल/रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय की दुकानें- शराब की दुकाने आदि 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रखने की सर्शत अनुमति दी गई है।