गाजियाबाद हुक्का बार पुलिस रेड में पकड़े गए 50 से ज्यादा लड़के-लड़कियां

गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके में स्थित एंजेल मॉल में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा एक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर पुलिस ने करीब 50 से भी ज्यादा लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया है.  इस रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था और शराब परोसी जा रही थी. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो अचानक छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में लड़के लड़कियों को पकड़ा.

नो रूल्स नामक रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं. दिखाने के लिए यह एक रेस्टोरेंट हैं लेकिन इस रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब और हुक्के परोसे जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि नशे के साथ ही इतनी भीड़ यहां पर कोरोना के फैलाव की भी वजह बन सकती थी. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने यहां छापेमारी की.

गाजियाबाद के एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना कौशांबी इलाके के एंजेल मॉल में नो रूल्स नाम से एक रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था और इस रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था. जिसमें खुलेआम शराब भी परोसी जा रही थी.
पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान वहां मौजूद करीब 50 से भी ज्यादा लड़के-लड़की पकड़े गए हैं. एपिडेमिक एक्ट और अन्य कानूनी धाराओं में सभी के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रदेश में हुक्का बार पर रोक लगा रखी है. कोर्ट ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि किसी भी रेस्टोरेंट और कैफे में हुक्का बार चलाने की इजाजत न दी जाए. कोर्ट ने महानिबंधक को आदेश की प्रति मुख्य सचिव और प्रदेश के सभी डीएम को अनुपालन के लिए भेजने का निर्देश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *