देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। देहरादून में ब्रांडेड शराब का कोटा ज्यादातर ठेकों में खत्म हो चुका है। आज शराब बिक्री का जिले में दूसरा दिन है और ठेकों के बाहर अब भीड़ कम हो गई है। दुकानों में अब लोअर ग्रेड के ब्रांड का स्टॉक ही बचा है वो भी कम है।
आपको बता दें कि प्रदेश में 4 मई से सभी जिलों में शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। पहले दिन शराब के ठेकों में सैकड़ों लोग उमड़ गए। हां ये सुकून की बात है कि सभी इत्मीनान से लाइन में लगे रहे और कहीं से कोई झगड़े फसाद की खबर नहीं आई। ठेकों पर लाइनें दो दो किलोमीटर तक लगी थीं। लाइन में लगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए।
हर ठेके पर पुलिस के जवान भी तैनात थे। पहले ही दिन देहरादून जिले में शराब के सभी अच्छे और गुणवत्त वाले ब्रांड का स्टॉक खत्म हो चुका है। अगर आज शाम 4 बजे तक स्टॉक दुकानों पर नहीं पहुंचा तो सुरा प्रेमियों को बड़ी निराशा हाथ लगेगी। देहरादून के ज्यादातर ठेकों पर अब निम्न स्तर के ब्रांड्स की शराब ही बची हुई है।
शराब प्रेमी मजबूरी में इन्हीं ब्रांड्स को खरीद रहे हैं। शराब की दुकानों में अब स्टॉक भी पव्वों और अध्धों का ज्यादा बचा है। बोतलें ना के बाराबर बची हैं।