जिला पंचायत उपाध्यक्ष की हाईस्कूल मार्कशीट फर्जी, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: साल 2019 के पंचायती चुनाव में उधम सिंह नगर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास पर झूठा शपथ-पत्र दाखिल के आरोप सत्य पाए गए हैं. विश्वास ने चुनाव में हाईस्कूल की फर्जी अंक तालिका लगाई थी. ऐसे में इस मामले में अब जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने डीपीआरओ को जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास की दसवीं की अंक तालिका जांच में फर्जी पाई गई है. जिसके बाद डीएम ने डीपीआरओ को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं. दरअसल, काली नगर निवासी कांग्रेस नेता किशोर कुमार हालदार ने 20 जून को राज्य निर्वाचन आयोग में विजयनगर गदरपुर निवासी त्रिनाथ विश्वास के खिलाफ 2019 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान झूठे शपथ पत्र देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश जारी किए थे. आरोप है कि त्रिनाथ विश्वास द्वारा 10वीं की अंक तालिका फर्जी लगाई गई थी. मामले की जांच के दौरान आरोप सत्य पाए गए. जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष को जांच टीम द्वारा अनहर घोषित करने के लिए नोटिस भेज कर 10 दिनों में कारण बताने को कहा गया है. जांच के दौरान त्रिनाथ विश्वास की 10वीं की अंक तालिका को कर्मचारियों द्वारा बदल दिया गया. जिसकी जांच भी जिलाधिकारी रंजना राजगुरु द्वारा एडीएम जगदीश कांडपाल को सौंपी गई थी.

अब दोनों ही मामलो में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही अंक तालिका बदलने वाले आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश डीपीआरओ को दिए गए है. त्रिनाथ विश्वास द्वारा चुनाव अधिकारी को झूठा शपथ पत्र दाखिल कराया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *