बाबा केदार के दर पर पहुंचे उच्चशिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

रुद्रप्रयाग: सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार को बाबा केदार के दर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन करने के साथ सभी के लिए आरोग्यता-सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान देवस्थानम बोर्ड ने उन्हें प्रसाद व अंग वस्त्र भेंट किए. राज्यमंत्री रावत सुबह करीब 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे. उनके साथ उनके अतिथि गण भी धाम पहुंचे थे. देवस्थानम बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी और मंदिर सुपर वाइजर युद्धवीर पुष्पवान ने धाम में मंत्री रावत का स्वागत किया. बाबा के दर्शन करने के बाद मंत्री रावत ने तीर्थ-पुरोहितों से मुलाकात की.

उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से कहा कि देवस्थानम बोर्ड से चारधामों का समुचित विकास होगा. प्रदेश सरकार की मंशा है कि देवस्थानम बोर्ड के अधीन चारधामों के साथ अन्य मठ-मंदिरों का विकास हो, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालुओं को देवभूमि के अन्तर्गत प्रसिद्ध मठ-मंदिरों की जानकारी प्राप्त हो सके.

उन्होंने कहा कि शीतकाल के दौरान चारधाम के कपाट बंद हो जाते हैं. ऐसे में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अन्य मठ-मंदिरों के दर्शन करवाए जायेंग. प्रदेश की आर्थिकी तीर्थाटन और पर्यटन से हैं. लाखों लोग इनसे जुड़े हुए हैं. ऐसे में जरूरी है कि इन धार्मिक स्थलों का विकास किया जाय. इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *