बरेली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मुंबई से ट्रक में छिपकर एक युवक घर लौट रहा था। आखिर जब पकड़ा गया और उसकी हेल्थ जांच की गई तो पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है। घटना मंगलवार की है। युवक रामनगर ब्लॉक का रहने वाला है। वह अपने चचेरे भाई के साथ अंगूर के ट्रक में छिपकर मुंबई से घर लौटा था। हालांकि, उसके भाई में संक्रमण नहीं पाया गया। बताया जा रहा है कि मुंबई में युवक के चाचा को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। दोनों उनके संपर्क में रहे थे। जिसके बाद दोनों किसी तरह से फलों से लदी गाड़ी में छिपकर बरेली भाग आए थे।
पॉजिटिव पाए गए युवक की उम्र 20 साल बताई गई है। बताया गया है कि वह मुंबई के नागपाड़ा इलाके में फल और जूस का ठेला लगाता है। वह और उसका चचेरा भाई कुछ दिन पहले चोरी-छिपे एक अंगूर के ट्रक में बैठ गए। ट्रक ने उन्हें रविवार रात डेलापीर सब्जी मंडी में उतारा। वहां से दोनों सोमवार सुबह घर पहुंचे। लोगों को पता चला तो उन्होंने एसडीएम और फिर डीएम को फोन कर सूचना दी। इस पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों को एंबुलेंस से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर ले आई। वहां स्क्रीनिंग में उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए। बावजूद इसके डॉक्टर ने उन्हें तीन सौ बेड के अस्पताल में जांच को भेज दिया। फ्लू कॉर्नर में दोनों का सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि उसका चचेरे भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई।
युवक के पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके गांव पहुंच गई। वहां तुरंत सैनिटाइजेशन कराया गया। पता चला कि युवक वहां करीब चार घंटे रुका था। इस दौरान उसके संपर्क में आए घरवालों समेत अन्य रिश्तेदारों को क्वारंटाइन किया गया। उनका सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। विभाग ने वहां एक किलोमीटर दायरे को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।