दारमा घाटी में हेलीकॉप्टर से निकाले जा रहे हैं बर्फ में फंसे ग्रामीण, 44 लोगों को निकाला

पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। सीमांत जिला पिथौरागढ़ की उच्च हिमालयी दारमा घाटी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। यहां बर्फबारी और मार्ग बंद होने से ग्रामीण फंस गए थे। सेना और सरकार के हेलीकाप्टर ने सात उड़ानें भर कर अब तक 44 लोगों को धारचुला पहुंचाया है।

आपको बता दें यहां दारमा घाटी में लोग शीतकाल में माइग्रेशन करते हैं। लेकिन इस बीच बर्फबारी और मार्ग अवरुद्ध होने से लोग फंस गए। यहां घाटी के 14 गांवों के लोग शीतकाल में धारचुला आ जाते हैं। दारमा की चोटियों में इस बीच तीन बार हिमपात हो चुका है। दारमा को जोडऩे वाला तवाघाट-सोबला-तिदांग मार्ग 17 अक्टूबर से बंद है। बीते दिनों दारमा गए पर्यटकों को तो सेना के हेलीकाप्टर से निकाला गया। इसी दौरान ग्रामीण भी शीतकालीन प्रवास के लिए घाटियों की तरफ आने लगे। मार्ग बंद होने से ग्रामीण मार्ग में फंस गए। वहीं उच्च हिमालय में मौसम को लेकर ग्रामीणों के सम्मुख उच्च हिमालय से निचले क्षेत्रों तक शीघ्र पहुंचने को लेकर मार्ग बाधक बन गया।

माइग्रेशन के दौरान ग्रामीणों के फंसने के बाद प्रशासन और सरकार से हेलीकाप्टर से ग्रामीणों को निकालने की मांग की गई। इस मांग पर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने शासन और सेना से हेलीकाप्टर की मांग की। इस मांग पर सेना और सरकार का हेलीकाप्टर पहुंचे। शुक्रवार का पहले दिन 16 ग्रामीणों को दारमा से हेलीकाप्टर से धारचूला लाया गया। शनिवार को सरकार के हेलीकाप्टर ने बौन, दुग्तु और फिलम तक पांच चक्कर लगाए और 23 लोगों को धारचूला पहुंचाया। सेना के हेलीकाप्टर ने ढाकर तक दो चक्कर लगा कर 21 लोगों को धारचूला पहुंचाया। तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सेना के हेलीकाप्टर से रविवार को भी रेक्स्यू जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *