पिथौरागढ़: मुनस्यारी में बना पंडित नैन सिंह पर्वतारोहण संस्थान पर करोड़ों रूपए खर्च होने के बावजूद भी इमारतें खंडहर में तब्दील होती जा रहा हैं. बीते साल हुई भारी बर्फबारी के कारण संस्थान के मुख्य भवन की छत गिर गई थी. जिसके बाद से प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार ने इस संस्थान की सुध नहीं ली. जानी-मानी साहसिक खिलाड़ी रीना धर्मसत्तू को इस संस्थान का जिम्मा सौंपा गया है, लेकिन वो भी इसका ध्यान नहीं रख पा रही हैं.
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बना पर्वतारोहण संस्थान साहसिक खेलों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता था. लेकिन प्रदेश सरकार की अनदेखी के कारण ये करोड़ों की इमारतें खंडहर में तब्दील होती जा रही हैं. शुरूआती दिनों में इस संस्थान में कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रम जरूर आयोजित किए गए थे, लेकिन बीते 2 सालों से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में साहसिक खेलों से जुड़े लोग इस संस्थान की बदहाली से खासे निराश हैं.
जानकारी के मुताबिक संस्थान के निर्माण कार्य के लिए यूपी निर्माण निगम को 19 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था. लेकिन निर्माण के कुछ समय के बाद ही भारी बर्फबारी हुई, जिसके चलते भवन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि भवन के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं.