पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवदादाता)। पूरे प्रदेश में मौसम अपने रंग दिखा रहा है। गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हुई। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े। गुरुवार अपराह्न को जिले भर में भारी बारिश हुई। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। भारी बारिश के चलते नगरों में नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा। लगभग पच्चीस मिनट तक पूरा जनजीवन ठप हो गया।
जिले में विगत कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है। बुधवार की रात्रि को जिले भर में बारिश हुई। बेरीनाग तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 28.80 एमएम बारिश हुई। धारचूला में 12 एमएम व डीडीहाट में छह एमएम बारिश हुई। गुरु वार सुबह से ही मौसम खराब था। अपराह्न केा मौसम का रौद्र रू प देखने को मिला। आसमान काले बादलों से घिर गया और तेज हवा के साथ बारिश हुई। लगभग 20 से 25 मिनट तक भारी बारिश हुई और ओले गिरे। बारिश से नालियों पानी सड़कों पर बहने लगा और नगर के निचले स्थानों पर कुछ घरों में तक पानी भर गया। जिले के तहसील क्षेत्रों से भी भारी बारिश के समाचार मिले हैं। अलबत्त्ता अभी तक किसी मार्ग के बंद होने की सूचना नहीं है।