देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड कई जनपदों के अनेक स्थानों में भारी से भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ अकाशी बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना जताई गई है । मौसम विभाग में सतर्क और सावधान रहने के लिए सलाह दी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 17 जुलाई को प्रदेशभर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की आशंका है कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ बौछारें वाली बारिश हो सकती है जबकि मंगलवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत ,नैनीताल , उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रिजल्ट जारी किया गया है इसके अलावा 18 जुलाई को भी बारिश का येलो अलर्ट है।