देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 जुलाई से 27 जुलाई तक यानी तीन दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 25 एवं 26 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट तथा 27 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान के मुताबिक उत्तराखंड में 25 ,26 एवं 27 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
25 जुलाई को नैनीताल ,चंपावत , पौड़ी , उधम सिंह नगर ,हरिद्वार , पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश की संभावना है। 26 जुलाई को राज्य के नैनीताल उधम सिंह नगर देहरादून ,पौड़ी ,चंपावत , पिथौरागढ़ , नैनीताल हरिद्वार समेत राज्य के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। 27 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के पर्वतीय तथा मैदानी जनपदों के कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।