देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी क्रम में पिथौरागढ़ और चंपावत में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर कल स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसके बाद 7 जिलों के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए थे। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए उत्तराखंड के कुमाऊं जनपदों तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चंपावत और पिथौरागढ़ में 8 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हो गए है। चंपावत और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इसके अलावा इन जिलों में सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।