नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व तेज बारिश की संभावना है।
कुमाऊं के साथ ही गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश व गर्जना के साथ बौछार पड़ सकती है। 30 को नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
इसके अलावा 31 अगस्त को गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 1 सितम्बर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश रहेगी। दो व तीन सितम्बर को भी प्रदेश में बारिश के दौर आ सकते हैं। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल मौसम में कोई बदलाव नहीं है।
![](https://network10tv.com/wp-content/uploads/2024/11/HOARDING_8X6ft-ft.jpg)