पंजाब प्रभारी के दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं हरीश रावत, उत्तराखंड पर करना चाहते हैं पूरा फोकस

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पूरी तरह 2022 चुनाव को लेकर अपना पूरा फोकस उत्तराखंड पर रखना चाहते हैं। इसलिए वे पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं। हरीश रावत इस वक्त उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हैं। हरीश रावत का कहना है कि इस बारे में वे पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी से निवेदन करेंगे।

आज शाम हरीश रावत दिल्ली जाने वाले हैं और कल शुक्रवार को उनकी सोनिया गांधी से महत्वपूर्ण मुलाकात होनी है। आपको बता दें कि कल यानि बुधवार को पंजाब के कुछ नाराज विधायक उनसे मिलने देहरादून आए थे। हरीश रावत ने उनसे पूरी बातचीत की और दावा किया कि पंजाब में सबकुछ ठीक चल रहा है। इस मुद्दे को लेकर वे विधायकों की बात सोनिया गांधी के सामने रखेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का कहना है कि वह पार्टी द्वारा उन्हें दिए गए दो दायित्वों में से एक से मुक्त होना चाहते हैं। अगर पंजाब का प्रकरण न आया होता, तो वह संभवतया अगले कुछ दिन में हाईकमान से पंजाब की जिम्मेदारी से मुक्त करने का आग्रह कर देते।रावत ने कहा कि उन्होंने कुछ केंद्रीय नेताओं को जरूर अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है, लेकिन अब वह जल्द अपनी बात हाईकमान के समक्ष भी रखेंगे। कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, अब नए लोग आगे आ रहे हैं, उन्हें मौका देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *