चारधाम यात्रा 2021: 5 दिनों में पहुंचे 7597 तीर्थयात्री

रुद्रप्रयाग (नेटवर्क 10 संवाददाता)। विगत 18 सिंतबर से शुरु हुई चारधाम यात्रा को आज पांच दिन हो गए है इस दौरान कुल 7597 तीर्थ यात्री चारधाम पहुच चुके हैं । बुधवार शाम 4 बजे तक श्री बदरीनाथ धाम में – 650 व श्री केदारनाथ धाम – 405 दर्शनार्थी पहुंचे । जबकि
(3) श्री गंगोत्री धाम- 164 व श्री यमुनोत्री धाम- स्थानीय लोगों सहित 319 तीर्थ यात्री पहुंचे ।

कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 1538

18 सितंबर से 21 सितंबर तक चारधाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों की
संख्या- 7597
श्री हेमकुंड साहिब / श्री लोकपाल तीर्थ आज शाम पहुंचे श्रद्धालु – 210

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई-पास का विवरण

(दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक)
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 24256
(2) श्री केदारनाथ धाम 23169
(3) श्री गंगोत्री धाम- 13755
(4) श्री यमुनोत्री धाम 8439

22 सितंबर को 2021को चारधाम हेतु जारी हुए ई -पास – 402

चारधाम हेतु पूर्व में जारी ई पास 69217

चारधाम हेतु दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर तक जारी कुल ई पास
69619 ( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *